New Teachers Quotes in Hindi | शिक्षक पर अनमोल वचन | Shayari & Wishes

Popular Teacher Quotes, Wishes, Shayari & Messages in Hindi that can be used to wish on Teachers Day. शिक्षक दिवस पर शायरी और अनमोल वचन can also be used on Guru Purnima (गुरु पूर्णिमा) to send message to your Special Gurus or Idol. A teacher is the person who shapes the future of everyone by providing best education to her/his students. So here are the Quotes, Shayari, and thought for all the teachers around us, to whom you wish to dedicate this messages.

शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को आयोजित किया जाता है, जो हमारे पूर्व राष्ट्रपतियों में से एक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक थे। उस महान पेशे को सम्मान देने के लिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Teachers Day Quotes in Hindi

जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें

जिस तरह माता-पिता हमारे पहले गुरु होते है उसी तरह शिक्षक हमारे दूसरे माता-पिता होते है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

रोशनी बनकर आए जो हमारी ज़िन्दगी में, ऐसे शिक्षकों को मैं प्रणाम करता हूं, ज़मीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर, ऐसे शिक्षकों को मैं दिल से सलाम करता हूं आप सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

Teacher Quotes in Hindi

शिक्षक सड़क की तरह होता है जो, स्वयं जहा है वही रहता है पर अपने पर चलने वाले को, अपनी मंजिल की तरफ पहुंचा देता हैबेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी

किस-किस को दूँ मैं शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं हर शख़्स कुछ न कुछ सीखा जाता है। उन सभी सीखने वालों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

ऐसा कोई काम नहीं हे शिक्षक, जो तुमसे न हो पाए, नमन करते हम सब तुम्हे, अपना ज्ञान साझा करने के लिए टीचर के लिए शायरी – टीचर डे शायरी

Father Quotes in Hindi | पिता पर शायरी

Teachers Day Shayari

ये जिंदगी सुन, तुझे भी टीचर्स डे की शुभकामनाएं तूने भी बहुत कुछ सिखाया है

गुरु बिना ज्ञान नहीं, गुरु बिना पहचान नहीं, सबसे बड़ा है गुरु मेरी माँ, जिसके बिना ये दुनिया आसान नहीं।

फूल को फल बनाना सिखाते है शिक्षक, दुनिया को शब्दों में दिखते है शिक्षक, तुम बस इनके बताये रास्ते पर चले जाओ, नरेंद्र को विवेकानंद बनाते है शिक्षक। शिक्षक दिवस पर शायरी

जब कभी राह भटकते, तब सही राह दिखलाने, गलतियों पर हमें डाटने और हारने पर भी हौसला बढ़ाने के लिए शुकिये गुरूजी आपका शिक्षक दिवस पर शुभकामनायें

खुद को जलाकर जिसने कितनो की जिंदगी में दिप जलाई है, अपने गमो को छुपाकर, जिसने कितनों की जिंदगी में खुशिया बढ़ाई है, सभी शिक्षकों को मेरी तरफ से शिक्षक दिवस पर शुभकामना  

Love Shayari in Hindi | लव शायरी Status

Happy Teachers Day in Hindi

आज हमें शिक्षकों का साम्मान और उनके प्रयास और योगदान की सराहना करने की आवश्यकता है। एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। यहाँ दिये गये प्रत्येक शायरी एक विद्यार्थी के जीवन में एक शिक्षक के महत्व को रेखांकित करता है।

सभी आज बढ़ाई देंगे अपने स्कूल और कॉलेज के शिक्षक को, सभी अपने यादों को ताजा करेंगे, लेकिन कल से वही लोग अपनी वो आदत से जियेंगे जिसमे ना तो उन शिक्षक का सम्मान रहेगा, ना ही उन शिक्षक के सिखाये हुए आदर्श। शिक्षक दिवस आपका शुभ हो जाये।

ज़िन्दगी में आगे बढ़ाना सिखाते है, सही रह पर चलना सिखाते है, गलती करो तो समझाते है, अच्छी सिख दे जाते है शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया! हैप्पी टीचर्स डे..

Happy Teachers Day Quotes in Hindi

शिक्षक वही है जो सिख सीखा दे, जीने की तरकीब बता दे, जिंदगी के अंधारियो में, आशाओं की ज्योत जला दे।टीचर्स डे कोट्स – Teachers Quotes in Hindi

सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप, झूठ क्या है, सच क्या है, ये बात समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ भी, तब रास्तों को सरल बनाते हैं आप। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!!

नमन करू उस शिक्षक को, जो करते है सदा प्रेरित, दीपक से प्रज्वलित होकर, ज्ञान के प्रकाश का करने को प्रवाह, बिना किसी लोभ-मोह के सदा।

Happy Teachers Wishes in Hindi

खुदसे मिलवाते है, हमें एक नयी पहचान दिलवाते है, इसी के साथ हमें एक बेहतर इंसान भी बनाते है। शिक्षक दिवस की आप सभी को हमारी तरफ हार्दिक शुभकामनाएं!

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यावाद, बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद। हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान आप सबका, जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।हैप्पी टीचर्स डे – Teachers Quotes in Hindi

आप गुरु है मेरे, मैं आपकी बराबरी नहीं कर सकता, आपका दर्जा मेरे दिल में भगवान की तरह है, और भगवान तो मैं बन नहीं सकता। Happy Teachers Day Messages

नमन है ऐसे शिक्षक को, जिन्होंने भाग्य हमारा सवारा उनकी बदौलत है आज हम कुछ जिसने हमारा जीवन न्यारा शिक्षक दिवस की शुभकामनायें

Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती शायरीNew Chai Shayari in Hindi | Tea Quotes & Status

Teachers Day Status in Hindi

सिर्फ शिक्षक ही एक ऐसे है, जो हमें हमारे मार्ग तक पहुचाते है, “टीचर” हम सबके जीवन में एक हीरो की तरह होती है हैप्पी टीचर्स डे

जिंदगी में कितने भी सफल हो जाना, लेकिन कभी शिक्षक का सम्मान काम होने न देना, क्योंकि जो भी आज तुम हो, सब तुम्हारे शिक्षक के परिश्रम का फल है। शिक्षक दिवस मुबारक।

टीचर तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मोल, होवे है कीमत हीरे-मोती की, पर तुम्हारे जैसे शिक्षक होवे है अनमोल हैप्पी टीचर्स डे इन एडवांस

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक, जीने की कला सिखाते शिक्षक, पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक। शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई।

सही गलत में फर्क बताता, शिक्षक सच्ची राह दिखाता, कभी प्यार से तो कभी डांटकर, शिक्षक मुझे पाठ पढ़ाता। शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई 

आर्मी शायरी | Indian Army Shayari In HindiHanuman Chalisa In Hindi With PDF

Teachers Day Wishes in Hindi

उन्होंने हमें राह भी दिखाई, उन्होंने हमारा रास्ता आसान भी किया, वो एक इंसान जिसने हम सभी को खूब ज्ञान दिया, जिंदगी का नजरिया बदला, जीना भी आसान किया, जब जरुरत पड़ी उनकी, तब हर पल हमारा साथ दिया, भगवान का शुक्र है की उसने आप जैसा एक गुरु हमको दियाशिक्षक दिवस की शुभकामनाये – टीचर्स डे शायरी इन हिंदी

एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक, पुरे दुनिया को बदल सकता है। शिक्षक दिवस मैसेज

जिंदगी का रास्ता जहा से शुरू होता है, तब राह दिखाने वाला गुरु ही होता है आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ज़िन्दगी का सबक सिखाने वाले, अपनी प्यारे बातों से लोगो को हँसाने वाले, भटके हुए को सही राह दिखने वाले, शिक्षक मुबारक हो, मेरे लिए आपसे बेस्ट कोई हो नहीं सकता।शिक्षक दिवस पर बधाई

Guru Purnima Quotes in Hindi

ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनाता हैं और जीने योग्य जीवन देता हैं इसलिए जन्म दाता से बराबर महत्व शिक्षक का होता हैं गुरु पुर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु हमें शिक्षा दो, जीवन राह दो हारे को हरिनाम दो, डूबते को सहारा दो जब भी मुश्किल आये, ज्ञान गंगा दो हे गुरुदेव हमें जीवन जीने की राह दो।हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

सीखा है सब कुछ आपसे ही हमने कलम का मतलब आपसे ही जाना आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु है माना। हैप्पी गुरु पूर्णिमा

दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया उनकी ऐसी कृपा से गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दियागुरु पूर्णिमा पर सुविचार / शायरी

Short Stories with Moral for Kids | नैतिक कहानियांHuman Body Parts Name in Hindi with Pictures

Rating